Posts

Showing posts with the label Dainik Bhaskar

धर्मेंद्र एक बार फिर किसानों के समर्थन में आए, बोले- आज मेरे भाईयों को इंसाफ मिल जाए; जी जान से अरदास करता हूं

Image
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का आज 40वां और अहम दिन है। आज दोपहर 2 बजे किसानों की सरकार के साथ 8वें राउंड की बातचीत होनी है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र एक बार फिर किसानों के समर्थन में आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "आज मेरे भाईयों को इंसाफ मिल जाए; जी जान से अरदास करता हूं। हर नेक रूह को सुकून मिल जाएगा।" मांगें नहीं मानी तो प्रदर्शन और तेज किया जाएगा सरकार को उम्मीद है कि आज आंदोलन खत्म हो सकता है। वहीं किसान संगठनों ने कहा है कि सरकार ने मांगें नहीं मानी तो प्रदर्शन और तेज किया जाएगा। किसान नेता मनजीत सिंह राय ने कहा कि बातचीत का नतीजा नहीं निकला तो 13 जनवरी को कृषि कानूनों की कॉपी जलाकर लोहड़ी मनाएंगे। ## किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं इससे पहले भी धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं। सरकार को तेजी से इसका समाधान करना चाहिए। इससे पहले उन्होंने लिखा था, "सरकार से प्रार्थना है किसान भाइयों की प

करियर की खातिर आमिर खान, गोविंदा ने छिपाई थी अपनी शादी की खबर, ये सेलेब्स भी शादीशुदा होकर बने रहे थे सिंगल

Image
बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल लाइफ की खबरें जानने के लिए फैंस हमेशा से ही उत्सुक रहते हैं। कभी शादी तो कभी रिलेशन की खबरों से सेलेब्स सुर्खियों में बने रहते हैं मगर कुछ बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां ऐसी भी हैं जिन्होंने शादीशुदा होने के बावजूद खुद को जमाने की नजरों में सिंगल दिखाने की कोशिश की थी। आइए जानते हैं कौन हैं वो सितारे- आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने साल 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर एंट्री मारी थी। इस फिल्म में रीना दत्ता ने भी एक छोटा सा रोल निभाया था। पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही रीना और आमिर 18 अप्रैल 1986 में शादी कर चुके थे। दोनों ने अपनी शादी की बात कई महीनों तक परिवार से छिपाई थी लेकिन कुछ महीनों बाद दोनों के घरवालों को इसकी खबर हो गई थी। बाद में आमिर के परिवार ने उन्हें करियर की खातिर कुछ दिनों तक ये बात छिपाने को कही थी क्योंकि इससे उनकी इमेज पर असर पड़ सकता था। दोनों के दो बच्चे ईरा खान और जुनैद हैं जिनकी कस्टडी तलाक के बाद रीना को मिली है। दोनों ने साल 2002 में तलाक लिया था। राखी सावंत बॉलीवुड की कन्ट्रोवर्सी

कृति सैनन 'बच्चन पांडे' की शूटिंग के लिए पूरी टीम के साथ जैसलमेर पहुंची, अक्षय कुमार कुछ दिन बाद टीम के साथ जुड़ेंगे

Image
एक्ट्रेस कृति सैनन फिल्म 'बच्चन पांडे' की पूरी कास्ट और टीम के साथ शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंच गई हैं। खबरों के मुताबिक, फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार कुछ दिन बाद पूरी टीम के साथ यहां जुड़ेंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा ने फ्लाइट से कुछ फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में अक्षय को छोड़कर 'बच्चन पांडे' की पूरी टीम फ्लाइट में बैठे दिखाई दे रही है। वहीं एक अन्य फोटो में कृति सैनन, अरशद वारसी, प्रतीक बब्बर, साजिद नाडियाडवाला अपनी फैमिली और क्रू के साथ प्लेन में मस्ती भी करते दिखाई दे रहे हैं। कृति सैनन ने भी सोशल मीडिया पर फ्लाइट से कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। फोटो शेयर करते हुए वर्धा ने लिखा, "पूरी तैयारियां हो गई है। हम जैसलमेर के लिए रवाना हो रहे हैं। बच्चन पांडे की पूरी कास्ट और क्रू तैयार है। यह एक मजेदार सफर होने वाला है। वर्धा ने आगे लिखा, अक्षय कुमार उर्फ 'बच्चन पांडे' हम सभी आपको याद कर रहे हैं। खबरों के अनुसार, अक्षय और पंकज त्रिपाठी फिल्म की शूटिंग के लिए 1-2 दिन में जैसलमेर में टीम के साथ जुड़ेंगे। फिल्म में गैंगस्टर के

हाल ही में दोबारा पिता बने मनोज तिवारी बोले- सुरभि और मैंने लॉकडाउन में शादी की, बड़ी बेटी ने बनाया था इसका दबाव

Image
एक्टर, सिंगर और पॉलिटिशियन मनोज तिवारी 30 दिसंबर को दूसरी बार बेटी के पिता बने। अब एक इंटरव्यू में 49 साल के तिवारी ने अपनी दूसरी शादी का खुलासा किया, जो 8 महीने पहले ही लॉकडाउन के बीच गुपचुप तरीके से हुई थी। एक्टर की मानें तो उन्हें दोबारा शादी के लिए उनकी बड़ी बेटी ऋति ने दबाव बनाया था। एडमिनिस्ट्रेटिव देखती थीं सुरभि ई-टाइम्स से बातचीत में मनोज ने कहा, "सुरभि (दूसरी पत्नी) और मैंने लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में शादी की। वह मेरा एडमिनिस्ट्रेटिव वर्क देखती थी। दरअसल, वह सिंगर है और मेरे एक म्यूजिक वीडियो में गा चुकी है। मेरी बेटी ऋति ने सलाह दी कि सुरभि और मुझे शादी कर लेनी चाहिए। ऋति और सुरभि एक-दूसरे के साथ काफी कम्फरटेबल हैं।" बड़ी बेटी रखेगी छोटी का नाम मनोज तिवारी के मुताबिक, उनकी छोटी बेटी के जन्म के बाद उनकी बड़ी बेटी बहुत खुश है। वे कहते हैं, "ऋति जब वापस लौटेगी तो मेरी नवजात का नामकरण करेगी। अभी तक दोनों बहनें मिली नहीं हैं और मैं उनकी मुलाकात का इंतजार कर रहा हूं। उसने वीडियो कॉल पर नवजात को देखा है। लेकिन मिलने की बात कुछ और होती है।" ## पहली पत्नी क

करीना कपूर ने फोटो शेयर कर दिखाई अपने 'ड्रीम होम' की झलक, इस नए घर में ही करेंगी दूसरे बेबी का वेलकम

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। जिसके वेलकम की तैयारियां करीना ने शुरू कर दी हैं। दूसरा बेबी आने से पहले करीना मुंबई स्थित अपने नए अपार्टमेंट को डिजाइन करवा रही हैं। खबरों के मुताबिक, करीना और सैफ अली खान अपने इस नए घर में ही बेबी का वेलकम करेंगे। करीना ने अपने इस ड्रीम होम की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। जिसमें आप करीना के ड्रीम होम की झलक देख सकते हैं। फोटोज में आप देख सकते हैं कि करीना इंटीरियर डिजाइनर के साथ अपने नए घर में कुछ काम कराते दिखाई दे रही हैं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "2021 का पहला सेटअप, अपनी फेवरेट इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी के साथ। यह मेरा ड्रीम होम होने वाला है।" अगस्त में किया था प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट करीना और सैफ अली खान ने अगस्त 2020 में अपने दूसरे बच्चे की खबर दी थी। इसके पहले 2016 में करीना ने तैमूर को जन्म दिया था। बात अगर करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। जिसकी शूटिंग भी उन्होंने पूरी कर ली है। प्रेग्ने

फिल्म इंडस्ट्री पर भड़कीं कंगना रनोट, सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- एक्टर-एक्ट्रेसेस आतंकियों से कम नहीं हैं

Image
JNU छात्रसंघ के पूर्व नेता उमर खालिद के बहाने कंगना रनोट ने बॉलीवुड पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने अपनी ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में एक्टर-एक्ट्रेसेस की तुलना आतंकवादियों से की है। दरअसल, हाल ही में दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने CAA और NRC के विरोध में दिल्ली में हुए दंगों के दौरान आग में घी डालने का काम किया था। कंगना ने लिखा- भारत जागो और देखो कंगना ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "बुलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का एक और भंडा फूट गया। JNU के स्टूडेंट्स और शाहीन बाग में हुए विरोध प्रदर्शनों का समर्थन करने वाले सभी लोगों ने दंगे भड़काने में मदद की है। ये कथित एक्टर्स, एक्ट्रेसेस आतंकियों से कम नहीं हैं। भारत जागो और देखो।" अगली पोस्ट में कंगना ने लिखा है, "अब जब यह साबित हो गया कि जेएनयू के स्टूडेंट्स ने गलत सूचना फैलाई और सीएए के बारे में झूठ बोला, उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने नफरत, झूठ और आतंकवाद फैलाने में हिस्सा लिया। तो क्या ये फिल्मी जोकर इस देश से माफी मांगेंगे। लेकिन दिल्ली के दंगों में जान गं

अक्षय कुमार मुंबई पुलिस को दिए गए सेल्फ बैलेंसिंग व्हीकल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे, बोले-खुशी है की फोर्स का मॉडर्नाइजेशन किया जा रहा

Image
एक्टर अक्षय कुमार शनिवार को मुंबई पुलिस के एक समारोह में शामिल हुए। जिसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह समारोह शहर की पुलिस को दिए गए सेल्फ बैलेंसिंग व्हीकल के उद्घाटन के लिए आयोजित किया गया था। इस दौरान अक्षय के साथ आदित्य ठाकरे भी वहां मौजूद थे। वीडियो शेयर कर अक्षय ने लिखा, मुंबई पुलिस को दिए गए सेल्फ बैलेंसिंग व्हीकल के उद्घाटन में पहुंच कर बहुत अच्छा लगा। इन व्हीकल्स से पुलिस फोर्स शहर में पेट्रोलिंग करेगी। मुझे खुशी है कि हमारी पुलिस फोर्स का वैश्विक मानकों के अनुरूप मॉडर्नाइजेशन किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस फोर्स की सेल्फ बैलेंसिंग व्हीकल से परेड हो रही है। अक्षय के साथ आदित्य और अन्य सभी स्टेज पर खड़े हैं और तालियां बजाकर पुलिस फोर्स का स्वागत कर रहे हैं। ## मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने अक्षय द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा, सुरक्षा के लिए 'स्पेशल 24'। अक्षय निश्चित रूप से समय के साथ पुलिस फोर्स को तैयार रखने की जरूरत है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारे शहर में कोई अनावश्यक और गैरकानू

सोनू सूद का खुलासा- दस साल पहले मिला था पॉलिटिक्स में आने का ऑफर लेकिन अभी वे सपने बाकी हैं, जिन्हें लेकर आया था

Image
सोनू सूद, प्रवासियों के मसीहा के तौर पर जब से काम कर रहे हैं, तभी से लोग उनके पॉलिटिक्स में आने के कयास लगा रहे हैं। हालांकि सोनू ने अभी तक इन सारी बातों को खारिज ही किया है। लेकिन उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि उन्हें दस साल पहले पॉलिटिक्स में आने का ऑफर मिल चुका है। 5-10 साल बाद भी राजनीति में एंट्री संभव है सोनू ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि एक एक्टर के तौर पर अभी मुझे लम्बा रास्ता तय करना है। उन सपनों के साथ, जिन्हें मैं लेकर आया था, वे अभी पूरे नहीं हुए हैं। मुझे लगता है कि उन्हें पूरा करना पहली प्राथमिकता है। राजनीति में जाने का कोई फिक्स टाइम नहीं होता, कोई काल नहीं निश्चित नहीं है। उसे 5 या 10 साल बाद भी जॉइन कर सकते हैं। मुझे 10 साल पहले ऑफर मिला था। अभी भी मिल रहे हैं, लेकिन मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं हैं। जिम्मेदारी मिली तो मदद नहीं कर पाऊंगा-सोनू सोनू ने आगे कहा- मैं सोचता हूं कि मुझे वही चीजें करनी चाहिए, जिनमें मैं एक्सपर्ट हूं और उनके साथ न्याय कर सकता हूं। अगर मुझे कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं गांव और शहरों में लोगों की मदद करने नहीं जा पाऊं

सोनाली बेंद्रे को किडनेप करवाना चाहते थे पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर, सुनील शेट्टी और राज ठाकरे जैसे कई थे प्यार में पागल

Image
सरफरोश, हम साथ-साथ हैं और मेजर साब जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकीं सोनाली बेंद्रे आज पूरे 46 साल की हो चुकी हैं। अपने अभिनय और अदाओं से एक्ट्रेस ने सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि कई बड़ी हस्तियों को भी अपना दीवाना बना लिया था। आइए जानते हैं कौन हैं ये सेलेब- सोनाली से शादी करना चाहते थे राजनेता राज ठाकरे चंद फिल्मों में नजर आने के बाद ही राज ठाकरे और सोनाली बेंद्रे की बढ़ती नजदीकियां चर्चा में आने लगी थीं। दोनों ही एक दूसरे को बहुत पसंद करते थे। जिस समय सोनाली राजनेता ठाकरे के साथ रिलेशन में आईं उस समय वो पहले से ही शादीशुदा था। लेकिन राज उनके इतने दीवाने थे कि शादीशुदा होने के बावजूद वो सोनाली से शादी करने की जिद पकड़ चुके थे। जब ये बात शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को पता चली तो उन्होंने दोनों की शादी से साफ इनकार कर दिया और दोनों के बीच दूरियां आ गईं। शोएब अख्तर ने दी थी किडनेप करवाने की धमकी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर की पहली मुलाकात उनके भारत दौरे के दौरान हुई थी। पहली नजर में ही शोएब सोनाली को दिल दे बैठे थे। मुलाकात से पहले भी शोएब, सोनाली को फिल्मों में देखकर उन्हें प

जब करीबी ने हड़प ली थी पिता की सारी संपत्ति तो नाना ने जेब्रा क्रॉसिंग की पेंटिंग कर चलाया था घर, मिलते थे 35 रुपए

Image
नाना पाटेकर 70 साल के हो गए हैं। 1 जनवरी 1951 को मुराद-जंजिरा (महाराष्ट्र) में जन्मे नाना की लाइफ की कई ऐसी बाते हैं, जो ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे। चलिए आज जानते हैं । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today nana patekar life's interesting facts from https://ift.tt/3pFoqz7 https://ift.tt/2KVaBxD दैनिक भास्कर,,1733 January 01, 2021 at 01:21PM https://ift.tt/1PKwoAf

उम्मीदों और फर्ज के बीच झूलते परिवार की गाथा, कॉमेडी, ड्रॉमेडी और ट्रैजेडी का उम्दा चित्रण

Image
रेटिंग 4/5 स्टारकास्ट सुप्रिया पाठक, मनोज पाहवा, विक्रांत मैसी, कोंकणा सेन शर्मा, विनीत कुमार, सादिया सिद्दीकी, बृजेंद्र काला, महेश शर्मा, राजेंद्र गुप्‍ता, दिव्या जगदाले निर्देशक सीमा पाहवा निर्माता जियो स्टूडियो, दृश्यम फिल्म्स म्यूजिक सागर देसाई जोनर सोशल ड्रामा अवधि 112 मिनट बतौर निर्देशक सीमा पाहवा ने अपनी फिल्म 'रामप्रसाद की तेरहवीं' में ज्यादातर परिवारों में दिखने वाले दिखावटी स्नेह, थोपे हुए कर्तव्यों, पूर्वाग्रहों, उम्मीदों और फर्ज का आइना दिखाया है। रामप्रसाद भार्गव की मृत्‍यु के बाद उसके छह बेटों समेत कुल 20 लोगों का परिवार घर में जुटता है। बेटों के अपने संघर्ष हैं। बेटियों को भी जीवन से उन्‍हें वह नहीं मिला, जो वह चाहती थीं। रामप्रसाद भार्गव भी अपने लंबे चौड़े परिवार से अपने मन की बात खुल कर जाहिर नहीं कर सके। नतीजतन उनकी औलादों को उनसे जीवनभर शिकायतें रहीं। असल में ऐसे हालात यहां उनके आपसी कम्युनिकेशन गैप के चलते उत्पन्न होते हैं। यह शायद हर आम भारतीय परिवारों की हकीकत है। परिवार का मुखिया न जाने क्‍यों अपने बच्‍चों से खुलकर प्यार