Posts

Showing posts with the label Dainik Bhaskar

विदेशी मूल की बैकग्राउंड डांसर बनी डायरेक्टर अली अब्बास की दुल्हनिया, इन सेलेब्स ने भी विदेशियों से की शादी

Image
'सुल्तान', 'भारत' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अली अब्बास जफर इन दिनों अपनी गुपचुप शादी को लेकर चर्चा में हैं। अली ने 3 जनवरी को देहरादून में फ्रांस की अलिसिया से शादी की है। अलिसिया फिल्म 'भारत' में दिशा पाटनी के गाने 'स्लो मोशन' में बैकग्राउंड डांसर थीं। इसी फिल्म के सेट पर अली और अलिसिया की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने शादी कर ली। वैसे, अली पहले ऐसे सेलेब नहीं हैं जिन्होंने किसी विदेशी को अपना हमसफर चुना हो। इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सितारों को विदेशियों ने लुभाया है जिनके साथ वह फिर शादी के बंधन में बंध गए। नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर… प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल सेलिब्रिटी बन चुकीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर, 2018 में अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी की थी। दोनों की नजदीकियां एक अवॉर्ड शो के दौरान बढ़ी थीं जहां इनकी पहली बार मुलाकात हुई थी। इसके बाद डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन में सात फेरे लिए। निक क्रिश्चियन हैं तो प्रियंका हिंदू रीति-रिवाजों के अलावा क्रिश्चियन वेडिंग भी की थी।

17 साल चली थी अधुना से फरहान अख्तर की पहली शादी, अब सात साल छोटी मॉडल शिबानी को कर रहे हैं डेट

Image
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर 47 साल के हो गए हैं। 9 जनवरी 1974 को उनका जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। फरहान की मां हनी ईरानी और पिता जावेद अख्तर दोनों ही स्क्रीन राइटर हैं। उनकी बड़ी बहन जोया अख्तर बॉलीवुड की फेमस फिल्म डायरेक्टर और राइटर हैं। पिता जावेद अख्तर ने तब बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी से दूसरी शादी कर ली थी, जब फरहान बहुत छोटे थे। हालांकि, फरहान की अपनी सौतेली मां से काफी अच्छी बनती है। दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा जा चुका है। 2001 में शुरू हुआ फरहान का करियर फरहान अख्तर ने साल 2001 में फिल्म 'दिल चाहता है' से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उनका एक्टिंग डेब्यू फिल्म 'रॉक ऑन' (2008) से हुआ था। एक्टर और डायरेक्टर होने के साथ फरहान सिंगर भी हैं और उन्होंने 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में बतौर सिंगर भी कदम रखा था। तकरीबन 20 से ज्यादा फिल्मों में उनका योगदान रहा है। इनमें से किसी में वे एक्टर के रूप में नजर आए तो किसी को निर्देशित किया। 'रॉक ऑन' (2008), 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' (2011) और 'शादी के साइड इफेक्ट' (201

पंजाब की जिन दादी को कंगना ने 100 रु में उपलब्ध बताया था, अब उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का केस किया

Image
पहले से ही कई कानूनी उलझनों में फंसी कंगना रनोट के खिलाफ अब बठिंडा, पंजाब में मानहानि की शिकायत दर्ज हुई है। यह शिकायत 73 साल की दादी मोहिंदर कौर ने दर्ज कराई है, जिन्हें किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताया था। शुक्रवार को मोहिंदर कौर के वकील रघबीर सिंह ने बताया कि कंगना के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि की सजा) के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। कोर्ट इस पर 11 जनवरी को सुनवाई करेगा। 'कमेंट के चलते मानसिक तनाव झेलना पड़ा' अपनी शिकायत में मोहिंदर कौर ने कहा है कि एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में उनकी तुलना एक अन्य महिला से कर गलत आरोप लगाए हैं कि यह वही दादी थी, जो शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुई थी। कौर ने शिकायत में लिखा है कि इस तरह के कमेंट का इस्तेमाल कर एक्ट्रेस ने उनकी साख और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। दादी का दावा है कि झूठे और स्कैंडलस ट्वीट की वजह से उन्हें अपने फैमिली मेंबर्स, रिश्तेदारों, पड़ोसियों, गांववालों और आम जनता की नजरों में मानसिक तनाव, दर्द, उत्पीड़न, अपमान, प्रतिष्ठा के नुकसान और मानहानि का सामना करन

28 साल की नोरा फतेही ने जताई तैमूर अली खान से शादी की इच्छा, जवाब में करीना ने कहा- अभी वह 4 साल का है

Image
एक्ट्रेस नोरा फतेही करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर से शादी करना चाहती हैं। उन्होंने हाल ही में करीना कपूर के रेडियो शो 'वाट्स वीमेन वांट' में यह इच्छा जाहिर की। शो के दौरान जब करीना ने कहा कि वे और सैफ उनके डांस मूव्स को बहुत पसंद करते हैं तो उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया और कहा, "मुझे उम्मीद है कि जल्दी ही जब तैमूर बड़े हो जाएंगे तो मैं मेरी और उनकी सगाई या शादी के बारे में सोच सकती हूं।" करीना बोलीं- अभी वह 4 साल का है 28 साल की नोरा की बात सुनने के बाद करीना हंस पड़ीं। उन्होंने जवाब में कहा, "अभी वह 4 साल का है। मुझे लगता है कि आपको बहुत लंबा इंतजार करना पड़ेगा।"20 दिसंबर 2016 को जन्मे तैमूर ने पिछले महीने ही अपना चौथा जन्मदिन मनाया है। तब करीना ने बेटे को हार्डवर्किंग ब्वॉय बताते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज में लिखा था, "जिंदगी में वह सबकुछ करना, जो तुम्हारे चेहरे पर मुस्कराहट लाए। तुम्हारी अम्मा से ज्यादा प्यार तुम्हे कोई नहीं कर सकता।" जब आहत नोरा कर लिया था भारत छोड़ने का फैसला नोरा फतेही 2014 में बॉलीवुड के एक्टिव नोरा मूल

बहन के साथ बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए पहुंची एक्ट्रेस कंगना रनोट, धर्म विशेष के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

Image
एक्ट्रेस कंगना रनोट अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज करवाने पहुंची हैं। दोनों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर 17 अक्टूबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था। कंगना को पूछताछ के लिए तीन बार समन किया जा चुका है, लेकिन भाई की शादी की वजह से वह पेश नहीं हुईं थीं। अगर उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिलते हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। एक्ट्रेस पर हिंदू-मुस्लिम के नाम पर फूट डालने के आरोप लगे हैं। कंगना के खिलाफ इसी तरह के एक मामले में तुमकुर (कर्नाटक) में भी FIR हुई थी। उन पर किसानों का अपमान करने के आरोप लगे थे। इससे पहले 25 नवंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनोट और उनकी बहन रंगोली चंदेल की याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों को 8 जनवरी को बांद्रा पुलिस स्टेशन में हाजिर होने का आदेश दिया था। जस्टिस एस. एस. शिंदे और न्यायमूर्ति एम. एस. कार्णिक की खंडपीठ ने वकील रिजवान सिद्दीकी की इस बात को स्वीकार कर लिया कि दोनों बहनें उनके खिलाफ दिए गए समन के जवाब में मुंबई पुलिस को रिपोर्ट करेंगी। कंगना पर याचिकाकर्ता के यह थे आरोप याचिकाकर

सेना में जाना चाहती थीं नंदा, कम उम्र में सिर से उठ गया पिता का साया तो खराब आर्थिक स्थिति के कारण फिल्मों में आईं

Image
वेटरन अभिनेत्री नंदा की आज 81वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 8 जनवरी 1939 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्मीं अभिनेत्री आज हमारे बीच में नहीं हैं। 75 साल की उम्र में 25 मार्च 2014 को मुंबई में उनका निधन हो गया, लेकिन आज भी उनकी यादें लोगों के जेहन में जिंदा हैं। उनका पूरा नाम नंदा कर्नाटकी था। उन्हें जितना प्यार बॉलीवुड से था, उससे ज्यादा वे आजाद हिंद फौज और नेताजी सुभाषचंद्र बोस को चाहती थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वे बचपन से आजाद हिंद फौज में जाना चाहती थीं और देश की आजादी के लिए जंग लड़ना चाहती थीं। लेकिन, किस्मत उन्हें कोल्हापुर से मायानगरी ले आई। नंदा ने बॉलीवुड की 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साल 1972 में आई मनोज कुमार की फिल्म ‘शोर’ बतौर अभिनेत्री नंदा की अंतिम हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने मनोज कुमार की पत्नी की भूमिका निभाई, जो अपने बच्चे को ट्रेन से बचाते समय अपनी जान से हाथ धो बैठती है। इस फिल्म में अपनी छोटी सी भूमिका में नंदा ने सिने दर्शकों का मन मोह लिया था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से प्रभावित थीं नंदा नंदा के घर में फिल्मी माहौल था। उनके

शिल्पा शिरोड़कर को दुबई में लगा कोरोना का टीका, बॉलीवुड की पहली सेलेब्रिटी जो हुईं वैक्सिनेटेड

Image
बड़े पर्दे से दूर लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर कोरोना वायरस से सेफ हो गई हैं। दरअसल उन्हें कोरोना वैक्सीन लग गया है। यह खबर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर की। शिल्पा को यह वैक्सीन दुबई में लगा। गौरतलब है कि शिल्पा पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है। दुबई में रहते हुए लगा वैक्सीन अपनी फोटो के साथ शिल्पा ने 2021 के लिए भी एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा- 'वैक्सीनेटेड और सुरक्षित, ये न्यू नॉर्मल है। 2021 मैं आ रही हूं। इस फोटो में शिल्पा चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं वहीं वैक्सीन के बाद उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई है। शिल्पा के अलावा अभी तक किसी भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। वह शादी के कुछ समय बाद ही दुबई चली गई थीं। यादगार रहा है शिल्पा का फिल्मी सफर शिल्पा ने 1989 की फ़िल्म भ्रष्टाचार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने हम, गोपी किशन, आंखें, बेवफा सनम, खुदा गवाह जैसी हिट फिल्मों से अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा। हालांकि एक समय उन्हें जिंक्स कहा जाने लगा था। वजह थी कि उनके कई प्रोजेक

यश ने कहा-पिछले 4 सालों से मैं रॉकी के किरदार को जी रहा हूं, इससे जुड़ी कई बातें अपने आप ही मेरे अंदर आईं

Image
फिल्म 'KGF-चैप्टर 2' का टीजर गुरुवार (7 जनवरी) को रिलीज कर दिया गया है। पहले टीजर को फिल्म के लीड एक्टर यश के 35वें बर्थडे यानी आज (8 जनवरी) रिलीज करने का प्लान था। लेकिन फैंस की डिमांड के चलते इसे लास्ट मोमेंट पर फैसला बदल कर यश के बर्थडे से एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया। फिल्म के टीजर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस मौके पर यश ने बताया कि किस तरह से वे पिछले 4 सालों से रॉकी के किरदार को जी रहे हैं। पिछले 4 सालों से रॉकी के किरदार को जिया है यश ने कहा, "मैं पिछले 4 सालों से इसी किरदार में जी रहा हूं (हंसते हुए )। सच कहूं तो मैंने रॉकी के किरदार को जिया है और उस किरदार से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो अपने आप ही मेरे अंदर आईं हैं। वास्तव में मुझे बहुत अधिक तैयारी करने की जरूरत नहीं थी। चैप्टर 2 में कई रोमांचक और चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस हैं। लेकिन उनमें से किसी एक को बता पाना मुश्किल है। इस सवाल का जवाब मैं फिल्म रिलीज होने के बाद जरूर दूंगा।" उन्होंने कहा, " 'KGF चैप्टर 1' में रॉकी का व्यक्तित्व उसकी दुनिया और उसके अंदर के राक्षस पर काबू पाने की जिद क

अर्जुन और सैफ 'भूत पुलिस' के फाइनल शूट के लिए पूरी टीम के साथ जैसलमेर पहुंचे, फिल्म की बची हुई 25% शूटिंग यहां होगी

Image
एक्टर सैफ अली खान और अर्जुन कपूर अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' के फाइनल शूट के लिए जैसलमेर पहुंच गए हैं। अर्जुन ने गुरुवार को फ्लाइट से 'भूत पुलिस' की पूरी टीम के साथ की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो में अर्जुन-सैफ को 'भूत पुलिस' की कास्ट और क्रू के साथ देखा जा सकता है। फिल्म का बचा हुआ 25% शूट जैसलमेर में होगा रिपोर्ट के अनुसार, 'भूत पुलिस' की शूटिंग लगभग 75% पूरी हो गई है। लॉकडाउन के बाद कोरोनावायरस महामारी के बीच फिल्म की शूटिंग धर्मशाला और डलहौजी में की गई थी। अब फिल्म का बचा हुआ 25% शूट जैसलमेर में होगा। इस फिल्म की यूनिट के 180 लोग एक बोइंग विमान में जैसलमेर पहुंचे हैं। पूरी यूनिट कुलधरा रोड स्थित एक निजी होटल में रुकी है। जैसलमेर में अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग भी चल रही है। इस फिल्म की पूरी यूनिट कई दिनों से जैसलमेर में ही रुकी हुई है। सैफ-अर्जुन के अलावा 'भूत पुलिस' में यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडिस, जावेद जाफरी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। रमेश तौरानी और अक्शई पुरी इस फिल्म के प्रो

100 से ज्‍यादा फिल्‍में कर चुके अक्षय कुमार अब 5वीं बार मुस्लिम कैरेक्टर में आएंगे नजर

Image
फिल्म इंडस्‍ट्री में 30 साल पूरे कर चुके अक्षय कुमार 5वीं बार मुस्लिम किरदार में नजर आएंगे। अब तक वे 'इंसान', 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'ढिशूम' और 'लक्ष्मी' में मुस्लिम किरदार में नजर आ चुके हैं। 'लक्ष्मी' से पहले तक तो इन किरदारों पर कोई 'ऐतराज' जाहिर नहीं था। मगर 'लक्ष्मी' में उन पर कथित तौर पर 'लव जेहाद' प्रोमोट करने का आरोप लगा। फिल्‍म विवादों में रही। वह सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई, वरना किरदार के विरोधी तोड़ फोड़ भी कर सकते थे। अब एक बार फिर अक्षय फिल्‍म 'अतरंगी रे' में मुस्लिम युवक के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्‍म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अक्षय कुमार इस फिल्‍म में सज्जाद अली के रोल में हैं। उस किरदार में फकीरी सी है। वह दुनिया के माया मोह में बंध कर नहीं रहना चाहता, मगर सारा अली खान का किरदार सज्जाद से बेपनाह मुहब्बत करता है। यहां भी अंध विरोधी फिर से कहीं विवाद न पैदा कर दें। इसका डर तो है, मगर कहानी की डिमांड के चलते उनका किरदार इस तरह का है। इसे इरादतन नहीं गढ़ा गया है। सज्जाद अली मूल रूप से

पिता इरफान खान की याद में बेटे बाबिल ने शेयर किया इमोशनल नोट, शूजित सिरकार बोले- 2020 का सबसे बड़ा नुकसान था उनका जाना

Image
बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत एक्टर इरफान खान की आज पहली बर्थ एनिवर्सरी है। बीते साल 29 अप्रैल 2020 को इरफान का निधन हो गया था। इरफान की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस उनकी याद में सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहे हैं। पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके बेटे बाबिल ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने एक बेहद इमोशनल नोट भी लिखा है। बाबिल का इमोशनल नोट वीडियो शेयर कर बाबिल ने नोट में लिखा, 'आप कभी बर्थडे और शादी जैसी चीजों के सेलिब्रेशन को ज्यादा महत्व नहीं देते थे। इसीलिए मुझे भी कभी किसी का बर्थडे याद नहीं रहता। क्योंकि आपने कभी मेरा बर्थडे याद नहीं रखा और न ही आपने मुझे कभी कहा कि मैं आपके बर्थडे को याद रखूं। हमारे लिए बर्थडे भी हर दिन की तरह नॉर्मल ही हुआ करता था। क्योंकि हम हर दिन को ही सेलिब्रेट करते थे। इन मौकों पर मां हम दोनों को ही याद दिलाती थी। लेकिन आज मैं आपके जन्मदिन को चाह कर भी नहीं भूल पा रहा हूं। आज आपका बर्थडे है बाबा।' बाबिल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें इरफान अपनी पत्नी सुतापा सिकदर और छोटे बेटे अयान के साथ बाबिल

मुकेश छाबड़ा ने कहा, ‘स्कैम 1992’ में प्रतीक गांधी की सक्सेस ने दिखा दिया कि पूरा गेम टैलेंट का है, छोटे-बड़े स्टार होने का नहीं

Image
बॉलीवुड के लिए ये साल काफी मुश्किलों से भरा रहा। कोरोना लॉकडाउन के कारण कई फिल्मों की रिलीज अटकने से करोड़ों का नुकसान तो हुआ ही साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत भी जिंदगी भर का गम दे गई। बॉलीवुड के जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्म डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी साल 2020 को बेहद उतार-चढ़ाव भरा करार देते हैं। दैनिक भास्कर से उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। 'स्कैम 1992' में भी हर्षद मेहता के रोल में प्रतीक गांधी का नाम कैसे दिमाग में आया? इस सीरीज में कास्टिंग कितनी मुश्किल थी? प्रतीक का काम मैंने पहले देखा हुआ था। उन्होंने 'लवयात्री' में छोटा सा किरदार निभाया था। इसके अलावा मैंने कई गुजराती फिल्मों में भी उन्हें देखा हुआ था। ऐसे में जब हंसल मेहता ने हर्षद मेहता के रोल के लिए किसी को कास्ट करने के लिए सलाह मांगी तो मैंने उन्हें प्रतीक का नाम सुझाया। प्रतीक उन्हें जम गए और इस तरह वह हर्षद मेहता बन गए। ये देखकर बेहद खुशी होती है कि उन्हें अब देश का बच्चा-बच्चा जानने लगा है। वह बेहतरीन एक्टर हैं। मैं जानता था वो इस रोल के लिए परफेक्ट हैं। इससे ये साफ हो गया कि पूरा गेम

अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कोरोना कॉलर ट्यून से परेशान शख्स दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा, हटाने के लिए लगाई याचिका

Image
जनवरी 2020 में देश में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। फिर मार्च 2020 से देश व्यापी लॉकडाउन लगा। इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रही कोरोना अवेयरनेस कॉलर ट्यून जो हर कॉल से पहले सुनाई देती थी। अक्टूबर 2020 से कॉलर ट्यून के रूप में सुनाई दे रही अमिताभ की आवाज से परेशान होकर अब इसे हटाने की मांग उठने लगी है। इसलिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई। फैन ने भी की थी कुछ दिन पहले डिमांड एक फैन ने तो अमिताभ से सोशल मीडिया पर ही पूछ लिया था कि कोरोना वाली कॉलर ट्यून कब बंद होगी? इस पर अमिताभ ने जवाब भी दिया था और माफी भी मांग ली थी। जवाब में अमिताभ ने लिखा, "मैं देश, प्रांत और समाज के लिए जो भी करता हूं, वो निशुल्क करता हूं। आपको कष्ट हो रहा हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं, लेकिन ये विषय मेरे हाथों में नहीं है।" अमिताभ ने क्षमा त्रिपाठी नाम की फैन को जवाब देते हुए माफी मांगी थी। कोरोना ट्यून पर बिग बी की माफी:फैन ने कहा- कॉलर ट्यून बंद करवा दीजिए, अमिताभ बोले- कष्ट के लिए क्षमा प्रार्थी कोरोना की कॉलर ट्यून में पहले जसलीन भल्ला की आवाज सुनाई देती थी। यह दोनों कॉलर ट्य

आशिकी के एक्टर राहुल रॉय अस्पताल से डिस्चार्ज हो कर घर लौटे, सोशल मीडिया पर फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस को कहा शुक्रिया

Image
एक्टर राहुल रॉय को मीरा रोड स्थित वॉकहार्ट अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वे अपने घर वापस लौट आए हैं। इस बात की जानकारी राहुल ने खुद गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कर दी है। फोटोज में राहुल को अपनी बहन प्रियंका और ब्रदर इन लॉ रोमीर सेन के साथ देखा जा सकता है। एक अन्य फोटो में उनके भाई रोहित रॉय भी दिखाई दे रहे हैं। राहुल को करीब 1.5 महीने पहले ब्रेन स्ट्रोक आया था। राहुल ने फोटो शेयर कर लिखा, "मैं अस्पताल में लंबे इलाज के बाद घर वापस आ गया हूं। मैं ठीक हो रहा हूं। हालांकि, अभी भी पूरी तरह से ठीक होने के लिए मुझे लंबा सफर तय करना है। आज मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो मेरे साथ इस दौरान खड़े थे। रोहित मेरे भाई, मेरी बहन और मेरी सबसे अच्छी दोस्त प्रियंका, मेरे जीजा रोमीर, मेरे दोस्त अदिति गोवित्रीकर, डॉ हुज, जाहिद, अश्विनी कुमार, अजहर, श्रुति द्विवेदी, सुचित्रा पिल्लई और मेरे सभी प्रशंसकों जिन्होंने मेरे लिए दुआएं की। आप सभी को मेरा प्यार।" राहुल की घर पर फिजियो और स्पीच थेरेपी जारी रहेगी राहुल के ब्रदर इन लॉ रोमीर सेन ने बताया कि, वे घर वापस

6 मंजिला रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने का आरोप, BMC ने अभिनेता के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई

Image
लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद कर चर्चित हुए अभिनेता सोनू सूद विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। BMC ने एक 6 मंजिला रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने के आरोप में उनके खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। बीएमसी की ओर दी गई कंप्लेंट में कहा गया है कि सोनू सूद ने मुंबई में एबी नायर रोड पर स्थित शक्ति सागर बिल्डिंग को बिना परमिशन के ही होटल में तब्दील कर लिया है। शक्ति सागर एक रिहायशी बिल्डिंग है और उसका कॉमर्शियल उद्देश्य से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। यह महाराष्ट्र रीजन एंड टाउन प्लानिंग एक्ट के सेक्शन 7 के तहत दंडनीय अपराध है। इसलिए उनके खिलाफ नियमानुसार एक्शन लिया जाना चाहिए। बीएमसी ने सोनू सूद पर इमारत के हिस्से को बढ़ाने, नक्शे में बदलाव करने और इस्तेमाल में बदलाव का आरोप लगाया है। नोटिस के बावजूद अनधिकृत निर्माण का आरोप बीएमसी ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि जांच में यह पाया गया है कि सोनू सूद ने खुद ही जमीन के इस्तेमाल में बदलाव कर लिया है। इसके अलावा तय प्लान से अतिरिक्त निर्माण कराते हुए रिहायशी इमारत को रेजिडेंशियल होटल बिल्डिंग में तब्दील कर लिया है।

कंगना रनोट के ट्विटर पर हुए 3 मिलियन फॉलोअर, सुशांत की मौत के बाद जुलाई 2020 से लगातार बढ़ी सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या

Image
एक्ट्रेस कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय सोशल मीडिया पर व्यक्त करती हैं। उनके द्वारा किए गए ट्वीट्स भी चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में कंगना के ट्विटर पर 3 मिलियन (30 लाख) फॉलोअर्स हो गए हैं। इस पर कंगना ने ट्वीट कर अपने फैंस को धन्यवाद किया है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा, "आप सभी को धन्यवाद। मैंने पिछले अगस्त में ट्विटर ज्वाइन किया था, तब मेरी टीम कुछ हजार फॉलोअर्स के साथ इसे हैंडल कर रही थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम इतनी जल्दी 3 मिलियन का आंकड़ा पार कर लेंगे। ट्विटर कई बार भटका देता है, लेकिन यह मजेदार भी है, धन्यवाद।" सुशांत की मौत के बाद जुलाई 2020 से कंगना की सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ी है। तब कंगना ने सुशांत की मौत मामले में कई लोगों पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने सुशांत केस में CBI जांच होने की वकालत भी की थी। इसके बाद से ही कंगना को फैंस का काफी सपोर्ट मिला है। कंगना की आए दिन ट्विटर पर किसी न किसी से जुबानी जंग भी चलती रहती है। हाल ही में उनकी कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ ट्विटर