https://ift.tt/3ffYFm1 नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिसमें ज्यादातर रोमांटिक फिल्में हैं। ऐसे में उन्होंने रोमांस का भी बादशाह कहा जाता है। फिल्मों के अलावा, शाहरुख को उनकी हाजिर जवाबी के लिए भी जाना जाता है। वह कई बार अपने जवाब से लोगों को हैरान कर देते हैं। ऐसे ही एक बार शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के सामने ही अभिषेक बच्चन को ऐसा जवाब कि हर कोई हैरान रह गया। 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर पहुंची टीम दरअसल, साल 2014 में फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' रिलीज हुई थी। इसमें कई स्टार्स ने एक्टिंग की थी। जिसमें शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, विवान शाह, सोनू सूद, दीपिका पादुकोण और बोमन ईरानी लीड रोल में थे। इस फिल्म को फराह खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान, फराह खान, अभिषेक बच्चन और विवान शाह इसके प्रमोशन के लिए टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर पहुंचे थे। इस शो को महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। सभी ने साथ में मिलकर खूब मस्ती की। ये भी पढ़ें: 'बच...